प्रकाशनार्थ
अल्मोड़ा
उपपा सम्मेलन में प्रस्ताव जारी कर कहा कि कांग्रेस भाजपा एक राजनीति के दो पहलू हैं।
पार्टी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में कमरतोड़ महंगाई बेरोज़गारी भ्रष्टाचार के साथ नौकरशाही निरंकुश हो चुकी है।
सम्मेलन में देश में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए काले कृषि कानून को वापस लेने की मांग की।
पार्टी में पैगासस जासूसी कांड कि संसदीय समिति अथवा न्यायिक जांच कर राष्ट्र के ख़िलाफ़ हो रही साज़िश के खलनायकों को बेनकाब करने की मांग की।
पार्टी ने रोज़गार के अधिकार को संवैधानिक अधिकार घोषित करने, त्रिवेंद्र रावत द्वारा राज्य में कृषि भूमि की असीमित ख़रीद की छूट के कानून को निरस्त करने प्रदेश में पर्यावरण मित्रों की हड़ताल को समाप्त करें व उनकी मांगे पूरी करें।
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता पानी – बिजली नेटवर्क एवं राशनकार्डों की अव्यवस्थाओं का शिकार हो रहे हैं। जिसमें तत्काल दूर किया जाना चाहिए।