पूर्व मुख्यमंत्री पर लगे आरोपों की जाँच

16 अप्रैल 2021

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी के खास सहयोगी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रणजीत रावत द्वारा उनपर लगाए गए आरोपों की प्रकृति को बहुत गंभीर बताया है। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने कांग्रेस एवं हरीश रावत जी से इस सार्वजनिक आरोप पर अपना पक्ष सार्वजनिक करने एवं सरकार से निष्पक्ष एजेंसी द्वारा इसकी जांच करने की मांग की है। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने यहां कहा कि हम सोशल मीडिया और चैनल द्वारा ज़ारी किए गए हरीश रावत जी के खासमखास रहे सहयोगी के उनके आपसी संबंधों एवं पार्टी से जुड़े प्रसंग पर कुछ नहीं कहना चाहते। लेकिन उस मामले में तंत्र मंत्र में वन्यजीवों की बलि एवं शराब के अनुष्ठान से जुड़े हुए प्रसंग निश्चय ही गंभीर प्रकृति है जो एक सरकार के मुख्यमंत्री से जुड़े होने के नाते उत्तराखंडी जन जीवन के प्रति अच्छी धारणा पैदा नहीं करते। उपपा अध्यक्ष ने कहा कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 में इस तरह के मामले को गंभीर अपराध घोषित किया गया है। और तमाम लोग इन मामलों में न्यायालयों में मुकदमों का सामना कर रहे हैं। उपपा ने कहा कि यदि इन बयानों में सच्चाई है तो इस मामले में शामिल रहे लोगों के ख़िलाफ़ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत कानून सम्मत कार्यवाही की जानी चाहिए।

पी. सी. तिवारी केंद्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *