पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि वापस नहीं हुई तो उपपा करेगी आंदोलन

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने पिछले 16 दिन से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में की जा रही बढ़ोतरी की कड़ी निंदा की है। पार्टी ने सरकार से मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग की है।
मंगलवार को पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में लोगों के काम धंधे ठप पड़े हैं। जनता की आर्थिक स्थिति बदहाल होती जा रही है। ऐसे हालात में भी सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाती जा रही है। वही अब बसों का किराया भी दोगुना कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार से पिछले तीन माह से ठप पड़े व्यापार और यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने की दरकार थी लेकिन सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थो और बस के किराए में बढ़ोतरी कर जनता के हितों पर कुठाराघात किया है। चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द पेट्रोलियम पदार्थों और बस के किराए की वृद्धि वापस नहीं ली तो पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी। बैठक में केंद्रीय सचिव आनंदी वर्मा, गोपाल राम, नारायण राम, हीरा देवी, राजू गिरि, लीला आर्य आदि ने भाग लिया।