केशव राजू के निधन पर शोक

अल्मोड़ा

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने पूर्व जिला अधिकारी 1978 के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी केशव देशी राजू के (तमिलनाडू) में हुए निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी. तिवारी ने कहा कि देशी राजू बेहद इमानदार व सरल न्यायप्रिय अधिकारी थे जो दिखावे से हमेशा दूर रहते थे।
आज उपपा के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित शोक सभा में उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी.तिवारी ने कहा कि 1988 से 1990 के जिलाधिकारी रहे तथा उत्तराखंड में वन सचिव रहे। उत्तराखंड में 108 एम्बुलेंस सेवा आयोजित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। उपपा अध्यक्ष ने कहा कि देशी राजू जी से उनके बहुत अच्छे निजी संबंध भी थे। उनके निधन से देश ने एक विहीन,संवेदनशील भले इंसान को खो दिया है।
उपपा की हार्दिक श्रद्धांजलि