हीरा नगर अध्यक्ष व प्रदीप महासचिव बने।

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के सम्मेलन में श्रीमती हीरा देवी को नगर अध्यक्ष, सरिता मेहरा, भावना मनकोटी एवं वसीम अहमद को उपाध्यक्ष और रैलापानी के प्रदीप चन्द्र को महासचिव, योगेश बिष्ट को कोषाध्यक्ष, लीला आर्या, अनीता बजाज एवं गोपाल राम को मीडिया प्रभारी चुना गया।
नगर इकाई के मार्गदर्शन रहे श्रीमती आनंदी मनराल व नारायण आर्या को सलाहकार बनाया गया। इसके साथ श्रीमती मीना टम्टा, रेशमा परवीन, शीला देवी, श्रीमती कला पंत, मंजू देवी, श्रीमती रेखा को कार्यकारिणी स्तंभ चुना गया।

उपपा