चितई (अल्मोड़ा)
5 सितम्बर 2021
मन्योली चितई में बाहरी व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक उपयोग की जमीन पर दबंगई से कब्जा कर सड़क निर्माण में अड़ंगा लगाने की उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने निन्दा करते हुए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से तुरंत कार्यवाही करने की मांग की है।
आज स्थानीय ग्रामीणों के आग्रह पर क्षेत्र का दौरा करने आए उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में ग्रामीणों ने भूमि बचाओ समिति का गठन कर जनता से उत्तराखंड को भू माफियाओं से मुक्त करने हेतु एकजुट होने का आव्हान किया।
ज्ञातब्य है कि चितई तिवारी – मन्योली में चितई पेटशाल बाई पास के लिए 8 किमी सड़क निर्माण को लेकर विवाद के बाद क्षेत्रीय विधायक विधानसभा उपाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार से कार्यवाही की मांग की थी।
ग्रामीणों का आरोप है कि बाहरी व्यक्तियों ने बागवानी के नाम पर करीब 108 नाली जमीन कहकर सैकड़ों नाली भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर ग्रामीणों के परंपरागत रास्तों को बंद करना शुरू कर दिया है। जिससे क्षेत्र में असंतोष व्याप्त है।
चितई (मन्योली) गांव की ग्राम प्रधान कमला रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मनोज बोरा ने किया।
बैठक में मुख्य अतिथि उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी.तिवारी ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधनों, जमीनों पर तेजी से दबंगों और बाहरी लोगों का कब्जा हो रहा है।जिसको लेकर पूरे प्रदेश में भारी आक्रोश है।
उपपा अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से इस पूरे मामले में अब तक की गई कार्यवाही को सार्वजनिक करने एवं अवैध रूप से कब्जाई जा रही जमीन को बचाने की अपील की है।
बैठक में उपस्थित तमाम लोगों ने कहा कि गांव व उत्तराखंड की जमीनें बचाना हमारी अस्मिता की लड़ाई है। जिसे सब मिलकर पूरी ताकत से लड़ेंगे।
भूमि बचाओ संघर्ष समिति ने कहा कि यदि सरकार द्वारा 10 दिनों में प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
इस मौके पर दीवान सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रकाश चन्द्र, गिरीश बिनवाल, सुंदर सिंह, जमंदर सिंह, गंगा देवी, चंद्रा देवी, सरस्वती देवी, गणेश डालाकोटी, भुवन, गिरीश पांडे, गोकुल पांडे, गौरव पांडे के साथ उपपा की नगर अध्यक्ष श्रीमती हीरा देवी, राजू गिरी, उछास के दीपांशु पांडे, पूरन सिंह गैड़ा समेत अनेक लोग उपस्थित थे।