उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की नगर इकाई अल्मोड़ा नगर एवं आस पास के क्षेत्रों की जन समस्याओं से रूबरू होकर उसके निराकरण के लिए जन समस्याओं पर जन संवाद कार्यक्रम शुरू कर रही है।
उपपा की नगर इकाई की अध्यक्ष श्रीमती हीरा देवी ने बताया कि इस क्रम में पहला जन संवाद बाबा मोहन उत्तराखंडी के शहीद दिवस पर 8 अगस्त रविवार को मोहल्ला राजपुरा में दिन 2 बजे से शुरू होगा।
उपपा की नगर इकाई ने अपनी बैठक में कहा कि आज़ादी के 74 वर्ष व उत्तराखंड राज्य बनने के 21 वर्ष में भी आम लोग शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार, भ्रष्टाचार, पानी, बिजली जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। उपपा इन सारे सवालों को लेकर लगातार संघर्ष में है।
पार्टी की नगर अध्यक्ष हीरा देवी ने कहा कि इस कड़ी में पहला जन संवाद 8 अगस्त को दिन 2 बजे से अम्बेडकर भवन राजपुरा नियाजगंज वार्ड में होगा। उन्होंने इस क्षेत्र के तमाम नागरिकों जन प्रतिनिधियों से इस कार्यक्रम में यथासमय पहुंचने की अपील की।
नगर इकाई की बैठक की अध्यक्षता श्रीमती हीरा देवी तथा संचालन उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता मेहरा ने किया।
बैठक में नगर उपाध्यक्ष वसीम अहमद, अनीता बजाज, श्रीमती लीला आर्या, मीना टम्टा, योगेश सिंह, गोपाल राम, किरन आर्या, राजू गिरी एवं एडवोकेट नारायण राम आदि शामिल रहे।